Budaun News: सराफ से लूट करने के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली, सिपाही भी घायल

बदायूं के सहसवान में सराफा व्यापारी से लूट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों से नकदी, असलहा व बाइक बरामद हुई है। सहसवान थाना क्षेत्र के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी सराफा व्यापारी चंदन पुत्र विपिन कुमार महेश्वरी 24 मार्च शामकरीब 6.30 बजे अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने असलहों के बल पर सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 3.50 लाख की नकदी लूट ली और असलहा लहराते हुए भाग गए थे। ये भी पढ़ें-UP:एक बाइक पर पांच सवार हादसे में खत्म परिवार, महिला, पति, पुत्र और ससुर की मौत; मासूम बेटी हुई अनाथ व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन शुरू की। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने रात में ही चार टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश कर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: सराफ से लूट करने के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली, सिपाही भी घायल #CityStates #Budaun #UttarPradesh #Encounter #Robber #Police #SubahSamachar