Jammu News: महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। यंग लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार को दो पदों के लिए दो अधिवक्ताओं ने नामांकन किए। बार एसोसिएशन के कार्यालय में रिटर्निंग अफसर और चुनाव अधिकारी के समक्ष इन अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन पत्र सौंपे। नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार और बुधवार को भी चलेगी। 20 फरवरी तक मतदाता सूची जारी होने की संभावना है।यंग लॉयर्स एसोसिएशन के प्रधान और चुनाव के रिटर्निंग अफसर रोहित शर्मा ने बताया कि सोमवार से चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई। पहले दिन महासचिव पद के लिए अधिवक्ता अनुराग बख्शी और कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता कदीर अहमद ने नामांकन किया है। अगले दो दिनों में बाकी के उम्मीदवार भी नामांकन कर देंगे। नामांकन के लिए दोपहर एक से दो बजे तक का समय तय किया गया है। हालांकि कोई अधिवक्ता अगर वास्तविक कारण बताते हुए चुनाव समिति को सूचित करता है, तो उसे समय सीमा में छूट दे दी जाएगी। मतदाता सूची को लेकर शर्मा ने बताया कि बीती 15 फरवरी तक एसोसिएशन की सदस्यता के लिए लगभग 700 अधिवक्ताओं ने अपना सदस्यता शुल्क जमा करा दिया था। चुनाव समिति सूची बनाने का काम कर रही है। 20 फरवरी तक सूची जारी कर दी जाएगी।युवा अधिवक्ताओं के हर महीने आयोजित की जाएंगी सेमिनारमहासचिव पद के उम्मीदवार अनुराग बख्शी ने बताया कि प्रचार के दौरान वे युवा अधिवक्ताओं से सिर्फ ऐसे ही वादे कर रहे हैं, जिन्हें वो पूरा कर सकें। अगर वह चुनाव जीतते हैं तो युवा अधिवक्ताओं की मांग पर काम करेंगे। युवा अधिवक्ताओं के लिए हर महीने कार्यशालाएं और सेमीनार आयोजित करवाएंगे, जिनमें हाईकोर्ट के न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे। इन सेमिनारों में कानूनी जगत से जुड़े सभी जरूरी विषयों पर चर्चा की जाएगी। दूर-दराज के इलाकों से आने वाले अधिवक्ताओं का वरिष्ठ अधिवक्ताओं से संपर्क स्थापित करवाएंगे। अनुराग ने आगे बताया कि जीतने के बाद अधिवक्ताओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहना उनकी प्राथमिकता रहेगी।पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से होगा वित्त प्रबंधनकोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार अधिवक्ता कदीर अहमद ने बताया कि पिछले चार साल से न्यायालय में वकालत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जो भी समस्याएं महसूस कीं, जीतने के बाद उन सब पर प्राथमिकता से काम करेंगे। कोषाध्यक्ष का प्रमुख काम एसोसिएशन के लिए वित्त प्रबंधन करना होता है। इसके अलावा जो भी सलाह और मार्गदर्शन वरिष्ठ अधिवक्ता उन्हें देंगे, उसी के मुताबिक वे युवा अधिवक्ताओं के हित के लिए काम करेंगे। कदीर ने खुद के लिए वोट देने की अपील करते हुए करते हुए कहा कि जीतने के बाद वे सिर्फ एक कॉल पर ही अधिवक्ताओं के हर काम के लिए मौजूद रहेंगे। नामांकन पत्र जमा करते महासचिव पद के उम्मीदवार अनुराग बख्शी स्रोत - स्वयं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने किया नामांकन #TwoAdvocatesNominatedForThePostOfGeneralSecretaryAndTreasurer #SubahSamachar