Siddharthnagar News: सीआईडी अफसर बताकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
खुनुवां। नेपाल के कपिलवस्तु में सोमवार को पुलिस का सीआईडी बताकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बानगंगा नगर पालिका वार्ड नंबर-दो पिपरा निवासी ऋषिराम घिमिरे और कपटैया का जीवन थापा हैं। पुलिस उपाधीक्षक मोहन मणि अधिकारी के अनुसार पकड़े गए लोग खुद को सीआईडी का बताकर एक व्यक्ति के घर में घुसे और 17 हजार रुपये वसूल रहे थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 22:39 IST
Siddharthnagar News: सीआईडी अफसर बताकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार #TwoArrestedForCheatingByPretendingToBeCIDOfficers #SubahSamachar
