Kaithal News: युवक का अगवा कर हमले के मामले में दो गिरफ्तार
कैथल। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के इंचार्ज रमेश की अगुवाई में पुलिस ने गांव चिचड़वाली निवासी युवक गुरचरण को अगवा कर उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है हैं। आरोपियों की पहचान पटियाला के गांव लालवा निवासी लवजीत व गुरप्रीत उर्फ गग्घु के रूप में हुई है। इन्हें खनौरी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएसपी कुलदीप ने बताया कि दो आरोपियों को खनौरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी पटियाला के गांव लालवा के रहने वाले हैं। उन्हें वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में दोनों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।यह था मामला : बता दें कि गांव चिचड़वाली निवासी गुरणचरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने गांव में सरपंच का गत चुनाव लड़ा था। चुनाव के संबंध में आरोपी उससे रंजिश रखते हैं। 28 अक्तूबर मंगलवार सुबह वह एक दोस्त के साथ हरियाणा के कैथल जिले के खरकां गांव में बजरी लेने के लिए रवाना हुआ था, जैसे ही वह वापस गांव की तरफ चला तो सामने से एक स्विफ्ट कार आई और उसमें से चार युवक निकले। दो के हाथों में पिस्तौल थी। एक के हाथ में लोहे की रॉड थी। आरोपियों ने हथियारों के बल पर कार में बैठा लिया। कुछ दूर जाकर एक अज्ञात आरोपी पर वीडियो कॉल आई, जिसमें विधायक का बेटा बोल रहा था। आरोप है कि विधायक के बेटे ने अज्ञात आरोपियों से कहा कि कि इसकी दोनों टांगे तोड़ दो। लोहे की रॉड से मेरी दोनों टांगें तोड़ दी। इसके बाद आरोपी पिस्तौल में गोलियां डालने लगे तो उसकी आवाज सुनकर कई लोग आए गए। जिसको देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस तभी से मामले की जांच कर रही है। इसके बाद विधायक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। शिकायतकर्ता पर चोरी सहित अन्य कई आरोप लगाए थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:53 IST
Kaithal News: युवक का अगवा कर हमले के मामले में दो गिरफ्तार #TwoArrestedForKidnappingAndAssaultingAYouth #SubahSamachar
