Delhi NCR News: वाहनों से ईसीएम चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
बुराड़ी पुलिस ने आठ चोरी के ईसीएम और औजार बरामद किएअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली की बुराड़ी थाना पुलिस ने वाहनों से ईसीएम चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से आठ चोरी किए गए ईसीएम, गाड़ी खोलने के औजार और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेहनूर और आदिल उर्फ शाहरुख के रूप में हुई है। मेहनूर के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज है, जबकि आदिल के खिलाफ 28 आपराधिक मामले चल रहे हैं। दोनों पिछले छह महीनों से बुराड़ी, तिमारपुर, वजीराबाद और स्वरूप नगर में चोरी की वारदातें कर रहे थे।डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि 18 सितंबर को मोहम्मद रिजवान अब्बास ने अपने पानी के टैंकर से ईसीएम चोरी की शिकायत दी थी। जांच के दौरान 18 अक्तूबर की रात वजीराबाद के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी का खुलासा किया और तीसरे साथी नईम का नाम बताया, जो चोरी के ईसीएम खरीदता था। उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी से छह मामलों के खुलासे का दावा किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:20 IST
Delhi NCR News: वाहनों से ईसीएम चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार #TwoArrestedForStealingECMsFromVehicles #SubahSamachar