Prayagraj News: दरियाबाद गोवंश का अवशेष मिलने के मामले में दो गिरफ्तार
दरियाबाद पुलिस चौकी के पास स्थित कारोबारी गोपाल अग्रवाल के घर के सामने गोवंश का अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करेली निवासी रियासत उर्फ भोपा और खुल्दाबाद निवासी इशरत कुरैशी उर्फ आफताब के रूप में हुई है।अतरसुइया थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि बीते 27 फरवरी को कारोबारी गोपाल अग्रवाल ने बताया था कि दरियाबाग स्थित उनके घर के सामने गोवंश के अवशेष मिले हैं। शिकायत पर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीसीटीवी कैमरे से उक्त आरोपियों की पहचान की गई है। पता चला है कि करेली के रहने वाले रियासत उर्फ भोपा और खुल्दाबाद के इशरत कुरैशी उर्फ आफताब घटना को अंजाम दिया है। रविवार दोनों आरोपियों को दरियाबाद के कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जांच में यह भी पता चला है कि इन दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज दर्ज हैं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 01:10 IST
Prayagraj News: दरियाबाद गोवंश का अवशेष मिलने के मामले में दो गिरफ्तार #TwoArrestedInCaseOfFindingRemainsOfCowInDaryaabad #SubahSamachar