Noida News: युवकों के साथ मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

-अनुसूचित जाति के युवकों से मारपीट में पुलिस ने दर्ज किया था मामला, एक की हालत गंभीर बनी हुईरबूपुरा। जन्मदिन की पार्टी मना रहे दो अनुसूचित जाति के युवकों पर हमला कर घायल करने के दो आरोपियों को रबूपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहल्ला आंबेडकर निवासी मामचंद पुत्र लेखराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 अक्टूबर की रात उसका भाई सुमित और भतीजा अनिकेत अपने दो अन्य साथियों के साथ सैय्यद का तालाब स्थित क्षेत्र के निकट जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। सुमित मर्चेंट नेवी में ऑयलर के रूप में कार्यरत है। अभी वह छुट्टी लेकर दिवाली पर घर आया था। आरोप है कि कस्बा निवासी युवराज, जीतू, रचित, भारत, अंकित पवन व सुनील ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों के साथ गाली-गलौज और जाति सूचक शब्द कहे। आरोपी युवकों ने सुमित और अनिकेत के ऊपर लाठी डंडों से जमकर मारपीट की और भाग गए। हमले में गंभीर रूप से घायल अनिकेत का ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि शनिवार देर रात जीतू व युवराज को रबूपुरा-तिरथली मार्ग से बंगलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: युवकों के साथ मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार #TwoArrestedInClash #SubahSamachar