Prayagraj : अधिवक्ता हत्याकांड में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार, चार माह से खोज रही थी पुलिस

अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला हत्याकांड में सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राहुल समेत दो आरोपी रविवार को गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों चार महीने से वांछित चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के साथ अब हत्याकांड के सभी आठ आरोपी जेल भेज दिए गए हैं। 17 नवंबर 2024 को सलोरी में जिला कचहरी के अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपी बलिया के गड़वार ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह समेत छह आरोपी जेल भेजे जा चुके थे। जबकि, दो आरोपियों देवेंद्र व पुष्पेंद्र सिंह की तलाश की जा रही थी। अन्य अभियुक्तों की तरह ही उनका भी नाम विवेचना में प्रकाश में आया था। वह चित्रकूट के रहने वाले हैं। शिवकुटी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि रविवार को दोनों किसी से मिलने फाफामऊ पानी की टंकी के पास आए हैं। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। दो तमंचे संग पकड़ा गया चश्मा विक्रेता गिरफ्तार शिवकुटी में अपट्राॅन चौराहे के पास दो तमंचे संग पकड़ा गया चश्मा विक्रेता गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रविकांत शुक्ला शिवकुटी का रहने वाला है। उसके कब्जे से कारतूस भी मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : अधिवक्ता हत्याकांड में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार, चार माह से खोज रही थी पुलिस #CityStates #Prayagraj #Arrested #CrimeNews #AdvocateMurder #SubahSamachar