Crime: श्रीगंगानगर में ANTF की बड़ी कार्रवाई, 2.336 किलोग्राम अफीम और 59 हजार रुपये बरामद; दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर थाना पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 2.336 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत जिले में चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। एसपी डॉ. अमृता दुहन के अनुसार, बीकानेर रेंज और एएनटीएफ जयपुर के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अनूपगढ़ रोड से दो आरोपी दबोचे, नकद राशि भी बरामद पुलिस टीम ने कपिल कबाडिया, अनूपगढ़ रोड, चक 23 पीएस रायसिंहनगर क्षेत्र में दबिश देकर मोहनलाल (32) निवासी करणपुर और जगतार सिंह (38) निवासी श्रीगंगानगर को पकड़ा। इनके कब्जे से 2.336 किलोग्राम अफीम और बिक्री से संबंधित 59,000 रुपये नगद बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ रायसिंहनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी मादक पदार्थ चित्तौड़ से लेकर आए थे। यह भी पढ़ें-Jodhpur News:हाईवे पर मचा हाहाकार! ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 14 घायल पूछताछ में नेटवर्क उजागर होने की संभावना अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिसके बाद अफीम की खरीद-फरोख्त और सप्लाई नेटवर्क को लेकर और जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीमों ने सटीक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जो हाल के दिनों में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कार्रवाई में पुलिस और एएनटीएफ टीम का महत्वपूर्ण योगदान इस संयुक्त अभियान में एसआई केदारलाल, सिपाही मनीष कुमार कानि, कपिल देव, राकेश कुमार, अशोक कुमार सहित एएनटीएफ टीम के हवलदार सुरेंद्र कुमार, सिपाही सुखदीप सिंह, भानुप्रताप, अवतार सिंह, रामकृष्ण सिंह, आरिफ हुसेन, घनश्याम, बलजीत सिंह और महिला सिपाही जया ज्याणी शामिल रहे। एएनटीएफ चौकी श्रीगंगानगर के सिपाही सुखदीप सिंह और भानुप्रताप की विशेष भूमिका रही। यह भी पढ़ें-Rajasthan Crime:मामूली कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने काट दी गर्दन, युवक की मौके पर मौत; तनाव के बीच पुलिस तैनात
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 16:41 IST
Crime: श्रीगंगानगर में ANTF की बड़ी कार्रवाई, 2.336 किलोग्राम अफीम और 59 हजार रुपये बरामद; दो तस्कर गिरफ्तार #CityStates #Crime #Rajasthan #SriGanganagar #NtfCrackdownOnOpiumSmuggling #SubahSamachar
