Panchkula News: साढ़े सात किलो हेरोइन व एक ड्रोन समेत दो काबू

संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क रखने वाले दो तस्करों को काबू किया है जबकि दो भाग निकले। तलाशी दौरान सात किलो 756 ग्राम हेरोइन, एक ड्रोन व चार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।एएनटीएफ ने गुप्त सूचना पर आरोपी बलजीत सिंह उर्फ काका को काबू किया है। इसके पास से तीन किलो पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है। उक्त आरोपी पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क साध कर हेरोइन की खेप मंगवा कर आगे सप्लाई करता था। एएनटीएफ ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह बीएसएफ ने सीमावर्ती गांव दरवेशेके खेतों में से हेरोइन का पैकेट उठा रहे आरोपी अर्शदीप सिंह निवासी दरवेशेके को काबू किया। उक्त पैकेट में 562 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ दौरान अर्शदीप ने बताया कि उसके दो और साथी हैं जो पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क करके हेरोइन मंगवाते हैं। बीएसएफ ने अर्शदीप सिंह की निशानदेही पर उनके घर पर दबिश देकर वहां से 3 किलो 154 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की। थाना सदर पुलिस ने आरोपी अर्शदीप सिंह, जसवंत सिंह व गगन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा बीएसएफ ने बीओपी जगदीश के नजदीक खेत में से 540 ग्राम हेरोइन, एक ड्रोन व चार कारतूस बरामद किए हैं। उक्त खेप पाकिस्तान से आई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: साढ़े सात किलो हेरोइन व एक ड्रोन समेत दो काबू #TwoArrestedWith7.5KgHeroinAndADrone #SubahSamachar