Bathinda: होटल में लूट के मामले में दो सैन्यकर्मी एके 47 के साथ गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा
बठिंडा में बीते दिनों चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने सेना के दो कर्मियों को एके 47 समेत गिरफ्तार किया है। हालांकि इस बारे में पुलिस के किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी मोगा एरिया से बताए जा रहे हैं। बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल ग्रीन में बीती शाम एक बड़ी लूट की वारदात हुई। आदेश अस्पताल के पास स्थित होटल में तीन नकाबपोश बदमाश कार से पहुंचे। उन्होंने पिस्तौल के बल पर होटल मालिक से मोबाइल और नकदी लूट ली थी। होटल मालिक लव गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बदमाश मुंह ढक कर आए थे। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि तीन लोग मुंह ढककर होटल में घुसते हैं। एक ने चादर ओढ़ रखी है, जिसके पीछे हथियार छुपा रखा था। होटल में घुसते ही हथियार निकालकर लूट शुरू कर देते हैं। सड़क पर फेंका लूट का मोबाइल पुलिस फुटेज की जांच कर रही है। वहीं लुटेरों ने लूटे गए मोबाइल सड़क पर फेंक दिए। पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है। इस पूरी घटना के बाद एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने विभिन्न पुलिस टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी थी। इस जांच के दौरान पुलिस ने दो सैन्य कर्मियों को एके 47 समेत गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2025, 12:50 IST
Bathinda: होटल में लूट के मामले में दो सैन्यकर्मी एके 47 के साथ गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा #CityStates #Punjab #Ak47 #HotelRobberyInBathinda #BathindaPolice #SubahSamachar