Dehradun: अवैध रूप से भारत में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, कोविड के दौरान किया था बार्डर क्रॉस
अवैध रूप से देहरादून में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें एक महिला के पास आधार, पेन कार्ड जैसे दस्तावेज नकली मिले हैं। इस कारण महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अवैध रूप से रही दूसरी महिला को वापस बंग्लादेश भेजा जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्ता कोविड के दौरान अवैध रूप से बार्डर क्रॉस कर भारतआई थी। भारत आने के बाद हिंदू महिला भूमि शर्मा के नाम से महिला नेअपने फर्जी दस्तावेजबनवा लिए थे। यहां रहने के लिए बबली खातून से भूमि शर्मा बन देहरादून में ही एक हिंदू युवक सेविवाह कर लिया था। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से भारत में रहने पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकिया। फर्जी दस्तावेज बनाने में अभियुक्ता की सहायता करने वाले भीपुलिस के रडार पर हैं ये भी पढ़ेंसावधान:चुनाव आयोग के एसआईआर के नाम पर ठगी शुरू,उत्तराखंड में कई लोगों के पास आ चुके हैंOTP, ऐसे करें चेक वहीं हिरासत में ली गई अन्य बांग्लादेशी महिला भी वर्ष 2023 में अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर भारतआई थी। हिरासत में ली गई बांग्लादेशी महिला मजदूरी का कार्य करती थी। महिला को भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार जल्द बांग्लादेश डिपोर्टकिया जाएगा। ऑपरेशन कालनेमि के तहत जनपद में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा पूर्व मेंकार्यवाहीकी जा चुकी। फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से रह रहे 08 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेलभेजा जा चुका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 11:57 IST
Dehradun: अवैध रूप से भारत में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, कोविड के दौरान किया था बार्डर क्रॉस #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Bangladeshi #UttarakhandCrimeNews #CrimeNews #UttarakhandNews #DehradunNews #SubahSamachar
