Damoh News: शराब से भरे पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, फिर दूसरे ने भी तोड़ा दम

दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-कुंडलपुर मार्ग पर लुहर्रा के पास मंगलवार शाम शराब से भरे पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने जबलपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज लिया है। मृतकों के शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाए गए हैं। ये भी पढ़ें:जिला अस्पताल में दो महिलाओं सहित दो जुड़वा नवजात की मौत, प्रसव के दौरान हादसा परिजनों ने बताया कि प्रदीप पिता भगवानदास अठया (28) निवासी भदौली और मलखान पिता जितेंद्र सिंह राजपूत (22) निवासी भदौली सोमवार शाम बाइक से कहीं घूमने गए थे। मंगलवार शाम दोनों घर आ रहे थे, इस दौरान हिंडोरिया थाना क्षेत्र के लुहर्रा गांव के पास शराब से भरे पिकअप वाहन (क्रमांक एमपी 17 जी 1582) ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे की सूचना मिलते ही हिंडोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रदीप पिता भगवानदास अठया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल मलखान को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन जबेरा पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को वापस दमोह जिला अस्पताल लाया गया। आज दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। ये भी पढ़ें: गाय की हत्या का मामला, कसाई मंडी में नपा ने बांटे नोटिस, तीन दिन में दिखाने होंगे मकान के कागजात पुलिस ने पिकअप जब्त किया हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि जिस वाहन से टक्कर हुई, उसमें शराब भरी थी, जो हिंडोरिया शराब दुकान जा रही थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच के बाद वाहन को छोड़ा जाएगा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। केस दर्ज कर हादसे की जांच की जा रही है। मौके पर पड़ी बाइक। देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 07:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: शराब से भरे पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, फिर दूसरे ने भी तोड़ा दम #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar