Jhansi News: बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, एक की मौत
अमर उजाला ब्यूरोझांसी। जालौन के सिमहारा गांव निवासी मंगल सिंह कुशवाहा (42) अपने साथी के साथ तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह मंगल ने दम तोड़ दिया। उसके साथी का अभी उपचार चल रहा है। सिमराहा गांव निवासी मंगल कुशवाहा पुत्र लाल मन ट्रैक्टर चलाता था। परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर खराब होने पर बृहस्पतिवार दोपहर वह उसका पार्ट लेने पड़ोस में रहने वाले हरेंद्र (38) के साथ जालौन मार्केट जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही वह लोग भिटारा गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मंगल एवं हरेंद्र दोनों सड़क पर जा गिरे। उनके सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। शुक्रवार सुबह मंगल सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि हरेंद्र का अभी उपचार चल रहा है। उधर, मंगल की मौत से पत्नी समेत बेटी एवं दोनों बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:19 IST
Jhansi News: बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, एक की मौत #TwoBikeRidersWereCrushedByASpeedingTruck #OneDied #SubahSamachar