Delhi NCR News: बर्ड फ्लू से मरे दो पक्षी, अगले आदेश तक चिड़ियाघर रहेगा बंद
पेंटेड स्टॉर्क और ब्लैक-नेक्ड आइबिस में एच5एन1 बर्ड फ्लू वायरस की हुई पुष्टिनई दिल्ली। चिड़ियाघर में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है। दो पक्षियों के मरने के बाद नमूने 27 अगस्त को भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भेजे गए थे। 28 अगस्त की जांच में उनमें एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में इसके खतरे को देखते हुए शनिवार से पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है।दो पक्षी पेंटेड स्टॉर्क और ब्लैक-नेक्ड आइबिस को एच5एन1 बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने बंद करने का निर्णय लिया है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि इस बीमारी को अन्य पक्षियों, जानवरों या चिड़ियाघर के कर्मचारियों में फैलने से रोकने के लिए सख्त सुरक्षा और निगरानी उपाय लागू किए गए हैं। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि अन्य जानवरों, पक्षियों और कर्मचारियों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बर्ड फ्लू की तैयारी, नियंत्रण और रोकथाम के लिए केंद्र की 2021 कार्य योजना के अनुरूप तत्काल रोकथाम के उपाय शुरू किए गए थे। सुविधा के अंदर गहन निगरानी और सख्त जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। ऐसे में अधिकारियों ने बताया कि चिड़ियाघर को बंद करना जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक एहतियाती कदम है और अगली सूचना तक यह निर्देश लागू रहेगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:07 IST
Delhi NCR News: बर्ड फ्लू से मरे दो पक्षी, अगले आदेश तक चिड़ियाघर रहेगा बंद #TwoBirdsDiedOfBirdFlu #ZooWillRemainClosedTillFurtherOrders #SubahSamachar