Rajasthan: विधानसभा में भिड़े भाजपा के दो विधायक, बहस से नाम हटाने पर हुई तीखी नोकझोंक; जानें पूरा मामला
राजस्थान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायकों के बीच तीखी बहस हो गई। भाजपा विधायक कुलदीप धनखड़ ने सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पर अनुदान मांगों पर बहस की सूची से उनका नाम जानबूझकर हटवाने का आरोप लगाया। इसको लेकर दोनों में लंच एरिया में तीखी नोकझोंक हो गई, जिसे कई विधायकों ने देखा। अब तक राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच ही तीखी बहस देखने को मिलती थी, लेकिन गुरुवार को भाजपा के ही दो विधायक आपस में उलझ गए। मामला अनुदान मांगों पर बहस की सूची से नाम हटवाने को लेकर शुरू हुआ। भाजपा विधायक कुलदीप धनखड़ ने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर उन्हें टारगेट बनाते हुए सूची से उनका नाम हटवा दिया। इस पर गर्ग ने सफाई देते हुए कहा कि सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि 10 अन्य विधायकों के नाम भी हटाए गए हैं। लेकिन धनखड़ अपनी बात पर अड़े रहे, जिससे मामला गरमा गया। बहस बढ़ी तो गर्ग ने कहा, "अपने दिमाग से गंदगी निकाल दो।" इस पर धनखड़ भी तैश में आ गए और जवाब दिया, "गंदगी मेरे नहीं, आपके दिमाग में है।" मामला तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गया। गर्ग ने आगे कहा, "आपने तो मुख्यमंत्री तक शिकायत कर दी, लेकिन कुछ नहीं कर पाए।" इस पर धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं आपकी कृपा से विधायक नहीं बना हूं।" इस पूरी घटना के दौरान लंच एरिया में मौजूद भाजपा और कांग्रेस के कई विधायक इस विवाद के प्रत्यक्षदर्शी बने।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 08:26 IST
Rajasthan: विधानसभा में भिड़े भाजपा के दो विधायक, बहस से नाम हटाने पर हुई तीखी नोकझोंक; जानें पूरा मामला #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanAssembly #RajasthanAssemblyNews #RajasthanPoliticalNews #BjpMlaKuldeepDhankhar #SubahSamachar