Bareilly News: 97 लाख रुपये के कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
बरेली में अवैध रूप से 97 लाख रुपये की कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने के आरोप में औषधि निरीक्षक ने बुधवार को शहर कोतवाली में दो आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। सहायक आयुक्त (औषधि) संदीप कुमार ने बताया कि इसमें गली नवाबान की चुन्ना मार्केट में स्थित एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन के प्रोपराइटर राहुल सभरवाल और पीलीभीत जिले के बरखेड़ा स्थित सूर्या मेडिकल स्टोर को नामजद कराया गया है। औषधि निरीक्षक राजेश यादव की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उन्होंने 20 नवंबर को एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन का निरीक्षण किया था। बीते दो वर्षों में नारकोटिक्स एवं कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद-बिक्री के अभिलेख मांगने पर भी नहीं मिले। प्रोपराइटर राहुल सभरवाल ने बताया कि उसने एक साल में 62,687 बोतल रेक्सले-टी कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद की है। इसकी कीमत 96,67,475 रुपये है। हालांकि, वह संदिग्ध दवाओं के विक्रय संबंधी कोई अभिलेख नहीं दिखा पाया। ऐसे में सालभर में खरीदे गए कफ सिरप को अवैध तरीके से बेचने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। औषधि निरीक्षक के मुताबिक, रोहित सभरवाल ने पीलीभीत जिले के बरखेड़ा कस्बा स्थित सूर्या मेडिकल स्टोर को कफ सिरप की बिक्री करने और ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करने की बात कही थी। प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि होने पर स्टॉकिस्ट राहुल सभरवाल और सूर्या मेडिकल स्टोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:00 IST
Bareilly News: 97 लाख रुपये के कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट #CityStates #Bareilly #Pilibhit #UttarPradesh #CodeineSyrup #Fir #IllegalSale #SubahSamachar
