Kapurthala: ट्रक और बाइक की टक्कर में दो छात्रों की माैत, पड़ोसी की मोटरसाइकिल पर थे दोनों

कपूरथला की गोइंदवाल साहिब रोड पर गांव नवा पिंड गेटवाला के नजदीक सोमवार सुबह एक ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घटनास्थल पर पहुंचे थाना कोतवाली के जांच अधिकारी एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मृतकों की पहचान दसवीं कक्षा के छात्र रूपेश कुमार (16) पुत्र सीताराम और आठवीं में पढ़ने वाले नीतीश कुमार (13 वर्ष) पुत्र अमरजीत सिंह दोनों वासी गांव भवानीपुर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव भवानीपुर वासी रूपेश कुमार तथा नीतीश कुमार अपने पड़ोसी की बाइक पर कपूरथला से गांव आ रहे थे। इसी दौरान जब वह गांव नवांपिंड गेटवाला के नजदीक पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक से उनकी भीषण टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों मृतक छात्रों के शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए हैं। जबकि दूसरी तरफ घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जांच अधिकारी एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि मृतक छात्रों के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kapurthala: ट्रक और बाइक की टक्कर में दो छात्रों की माैत, पड़ोसी की मोटरसाइकिल पर थे दोनों #CityStates #Punjab #KapurthalaAccident #KapurthalaPolice #AccidentNews #SubahSamachar