Bahraich News: मरीजों को निजी अस्पताल ले जा रहे दो दलालों को दबोचा

बहराइच। मेडिकल काॅलेज में शुक्रवार को सीएमएस व मेडिकल कॉलेज प्रबंधक की संयुक्त टीम ने मरीजों को बहला-फुसला कर निजी अस्पताल ले जा रहे दो दलालों को दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपी पर्चा काउंटर पर खड़े मरीजों को बरगलाकर निजी अस्पताल में बेहतर सुविधा दिलवाने का झांसा दे रहे थे। पूछताछ में दोनो की पहचान दरगाह थाना क्षेत्र के गुलाम अली पुरा निवासी रुस्तम व कोतवाली देहात के शेखदहीर निवासी सोहराब के रूप में हुई। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 8 से 10 अन्य दलालों के भी सक्रिय होने की बात कही है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कार्रवाई के लिए मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस के हवाले कर लिखित तहरीर भी दी गई है। मेडिकल कॉलेज के आसपास संचालित दो दर्जन से अधिक निजी अस्पताल व नर्सिंग होम के दलाल यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजोंं को बेहतर इलाज का झांसा देकर पहले अपने जाल में फंसाते हैं फिर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज के नाम पर मोटी फीस वसूलते हैं। मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमने वाले इन दलालों की धरपकड़ के लिए सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी व मेडिकल कॉलेज प्रबंधक रिजवान ने संयुक्त टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान पर्चा काउंटर पर मौजूद दो लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज मेंं इलाज की बेहतर सुविधा न मिलने व निजी अस्पताल में बेहतर इलाज का झांसा देते मिले। टीम को देखकर दोनों युवक भागने लगे। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दौड़ा कर दबोच लिया। 200 से 500 मिलता है कमीशनदलालों ने पूछताछ में बताया कि उन्हेंं मरीज की बीमारी के हिसाब से कमीशन मिलता है। अगर गंभीर रोग से पीड़ित मरीज है और उसके इलाज में लंबा खर्चा होता है तो उन्हेंं 500 तक कमीशन मिलता है। वहीं हल्की बीमारी से ग्रसित मरीज को ले जाने पर 100 से 200 रुपये कमीशन मिलता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich News: मरीजों को निजी अस्पताल ले जा रहे दो दलालों को दबोचा #TwoBrokersTakingPatientsToPrivateHospitalsWereArrested #SubahSamachar