Ludhiana News: आईईडी सहित दो भाई गिरफ्तार, आतंकी हमले की थी साजिश
-अमृतसर में सीमा पार से तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़---संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। देहाती क्षेत्र में पुलिस ने सीमा पार से हथियारों व नशीले पदार्थों की तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वे आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो भाइयों आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश और युवराज सिंह निवासी गांव रणीके को आईईडी और दो मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है जिसका उपयोग वह आपराधिक गतिविधियों में कर रहे थे।डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान से संचालित एक हैंडलर के संपर्क में थे। मॉड्यूल के अन्य लोगों और हैंडलरों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि दोनों भाई प्रदेश में शांति भंग करने और आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि पूरी साजिश और जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सके।एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से आईईडी बरामद किया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीमों ने आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इस मामले में थाना घरींडा में एफआईआर दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:29 IST
Ludhiana News: आईईडी सहित दो भाई गिरफ्तार, आतंकी हमले की थी साजिश #TwoBrothersArrestedWithIED #WerePlanningATerroristAttack #SubahSamachar
