Bareilly News: गाली गलौज के विरोध पर दो भाइयों को पीटा, तीन अज्ञात युवकों पर आरोप, रिपोर्ट दर्ज
बरेली के बारादरी थाने के जगतपुर पीली मिट्टी इलाके में रविवार की रात खुराफातियों ने माहौल भड़काने की कोशिश की। दो युवकों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके साथ तीन लड़के मारपीट करके चले गए। शीशगढ़ के गांव लहसोई निवासी अली रजा ने पुलिस को बताया कि वह अपने चचेरे भाई अनस के साथ अपने मामा अहमद अली के घर पीली मिट्टी इलाके में आए थे। रात करीब दस बजे वह दोनों भाई मामा के घर के बाहर टहल रहे थे, तभी दो तीन लड़के आए और उन्हें गाली देने लगे। दोनों युवकों ने विरोध किया तो उनकी पिटाई गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। वह इन आरोपियों को नहीं जानते हैं। बताया जा रहा कि कुछ लोगों ने लड़कों की मामूली मारपीट को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। शिकायत करने वाले और आरोपी युवक अलग-अलग समुदाय के बताए गए हैं। घटना का सच जानने के लिए बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने पीड़ितों को साथ लेकर कई सीसीटीवी कैमरे चेक किए पर लोगों की सड़क पर सामान्य आवाजाही के अलावा झगड़ा विवाद का कोई फुटेज नहीं मिला। पुलिस ने सोमवार सुबह भी सीसीटीवी फुटेज चेक किए। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस घटना के पीछे माहौल भड़काने की साजिश मानकर भी जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 11:41 IST
Bareilly News: गाली गलौज के विरोध पर दो भाइयों को पीटा, तीन अज्ञात युवकों पर आरोप, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Bareilly #Miscreants #Goons #Attack #Crime #SubahSamachar