Panipat News: दो भाइयों ने जेल से बाहर आकर चोरी की 11 वारदातों को दिया अंजाम

सनौली। सनौली थाना पुलिस ने सनौली खुर्द- नवादा आर गांव सड़क से दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई चोरी की मोटरसाइकिल लेकर यहां घूम रहे थे। इनसे चोरी की 11 वारदात का खुलासा हुआ है। दोनों नशे के आदी है । दोनों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए इन वारदात को अंजाम दिया। वह जेल से बेल पर हैं। पुलिस ने इनसे तीन मोटरसाइकिल, तीन बैटरी , एक मोबाइल व चार हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सनौली पुलिस थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर सनौली खुर्द- नवादा आर गांव सड़क से अलीशान व अरशद निवासी पत्थरगढ़ को गिरफ्तार किया है।दोनों सगे भाई हैं। दोनों वीरवार रात को यहां संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे।इनसे मोटरसाइकिल के कागज मांगे तो यह बहानेबाजी करने लगे थे। सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल इन्होंने 10 दिसंबर को पानीपत के पठान मौहल्ला से चोरी की थी। इनको तुरंत हिरासत में लिया गया। इसके अलवा इन्होंने 14 दिसंबर को जलालपुर गांव के संतोषी माता मंदिर से 1500 रुपये व मोबाइल चोरी समेत कुल 11 वारदात में कबूलनामा किया। यह मोटरसाइकिल व अन्य सामान चोरी कर खेत में बने एक कूप में रखते थे। इन पर चोरी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी अरशद दो साल पहले व आरोपी अलीशान अप्रैल में जेल से बेल पर बाहर आया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: दो भाइयों ने जेल से बाहर आकर चोरी की 11 वारदातों को दिया अंजाम #TwoBrothersCameOutOfJailAndCommitted11Thefts. #SubahSamachar