Hathras News: कपड़े तार पर सुखाते समय आया करंट, बचाने गया भाई भी आया चपेट में, दोनों भाइयों की मौत
एक भाई अपने कपड़े तार पर सुखा रहा था, तभी अचानक करंट आ गया। भाई को बचाने के लिए दूसरा भाई आया। वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को आगरा ले गए, जहां दोनों भाइयों की मौत हो गई। परिवार में मातम छा गया। 9 अगस्त की देर शाम हाथरस के विसाबर अंतर्गत गांव गढ़ी राधे में 45 वर्षीय हरेश पुत्र बच्चू सिंह अपने खेत से आकर नहाने के बाद अपने कपड़े तार पर सुखा रहे थे। तार में करंट आने पर उनकी चीख निकल गई। तभी दूसरा भाई 40 वर्षीय योगेश बचाने के लिए भागा। वह भी करंट की चपेट में आ गया। चीख पुकार सुनकर परिजन व गांव वाले दोनों भाइयों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचे। वहां से दोनों को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के लिए रास्ते में ले जाते समय दोनों भाइयों की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। पुलिस के अनुसार हरेश नलकूप से मुंह लगा कर पानी पी रहा था। उसमें करंट आ रहा था, जिससे वह उसकी चपेट में आ गया। उसका भाईयोगेश वहां आया, उसने भाई को छुटाने की कोशिश की। वह भी करंट से चिपक गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:46 IST
Hathras News: कपड़े तार पर सुखाते समय आया करंट, बचाने गया भाई भी आया चपेट में, दोनों भाइयों की मौत #CityStates #Hathras #UttarPradesh #ElectricShock #BrothersDied #HathrasNews #CurrentSeMaut #SubahSamachar