Illegal Immigrants: यूएस से डिपोर्ट दो भाई अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, पटियाला लेकर पहुंची पुलिस

116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान शनिवार देर रात करीब 11.38 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। पहले 119 लोगों के आने की जानकारी थी, लेकिन तीन लोगों की तबीयत खराब होने के कारण उनकी वापसी अब देरी से होगी। वहीं, अमेरिका से डिपोर्ट होकर लाए गए राजपुरा के दो चचेरे भाई संदीप और प्रदीप को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया है। उन दोनों को अमृतसर एयरपोर्ट से ही पटियाला पुलिस ने किया अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पर पंजाब में आपराधिक मामले दर्ज होने की वजह से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटों को झूठे केस में फंसाया गया था। दोनों की गिरफ्तारी की वजह से परिवार के लोग उनसे नहीं मिल पाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Illegal Immigrants: यूएस से डिपोर्ट दो भाई अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, पटियाला लेकर पहुंची पुलिस #CityStates #Patiala #Punjab #SubahSamachar