यूपी: दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक बच्ची समेत सात लोग घायल

यूपी के हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के गांव टियाला के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बच्ची समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को हापुड़ से किठौर की ओर जा रही एक कार में सवार जिला गाजियाबाद का किशनपाल, उनकी पत्नी अर्चना, रेखा, ज्योति, आठ वर्षीय जेसिका और परिवार के दो अन्य सदस्य सवार थे। दूसरी कार किठौर से हापुड़ की ओर आ रही थी, जिसमें मेरठ जिले के गांव अजराड़ा का हाजी हसद और राहिल सवार थे। जैसे ही कार किठौर रोड पर गांव टियाला पास पहुंची तो कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों में सवार आठ साल की बच्ची समेत सात लोग घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक बच्ची समेत सात लोग घायल #CityStates #Hapur #UpPolice #Accident #SubahSamachar