Kapurthala: अनियंत्रित कार दुकान के शटर से टकराई, एयरबैग खुलने से बचे सवार, एक ही रात में दो हादसे

कपूरथला में बुधवार देर रात दो अलग अलग हादसों में दो वाहन अनियंत्रित होकर बंद दुकानों से जा टकराए। हादसे में एयरबैग खुलने से वाहन चालकों और अन्य सवारियों का बचाव हो गया। चालकों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 12:30 बजे कपूरथला के शहीद भगत सिंह चौक के नजदीक एक एंडेवर गाड़ी अनियंत्रित होकर एक मनी एक्सचेंज की बंद दुकान के शटर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि एंडेवर गाड़ी के एयर बैग खुल गए। इससे चालकों को मामूली चोटें आई। हालांकि दुकान का शटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरी तरफ भगत सिंह चौक के नजदीक ही शिव मंदिर चौक में न्यू खालसा बेकरी के बाहर एक कार अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर खड़े छोटे हाथी से जा टकराई। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन चालक कपूरथला में अपने परिचितों के घर जा रहे थे। अचानक यह हादसा हो गया। इस हादसे में भी वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार लोगों का बचाव हो गया। इस हादसे में दुकान के बाहर खड़ा छोटा हाथी पलट गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kapurthala: अनियंत्रित कार दुकान के शटर से टकराई, एयरबैग खुलने से बचे सवार, एक ही रात में दो हादसे #CityStates #Punjab #KapurthalaAccident #BhagatSinghChowk #Endevor #KapurthalaNews #SubahSamachar