कंझावला कांड: अंजलि को तड़पता छोड़ हड़बड़ी में घर पहुंची थी निधि, गेट ना खुलने पर पड़ोसी के पास गई और मांगा...

सुल्तानपुरी कांड में सीसीटीवी कैमेरे की फुटेज बुधवार सामने आई। इनमें से एक में अंजलि की दोस्त निधि के घर के पास की है। इसमें निधि पड़ोसी से मोबाइल चार्जर मांगती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरी दुर्घटना स्थल के नजदीक की है। इसमें अंजलि स्कूटी चला रही थी और उसकी सहेली निधि स्कूटी पर पीछे बैठी हुई है। सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने दोनों सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया हैं। पुलिस दोनों वीडियो समेत अन्य को जांच के लिए भेज रही है। पड़ोसी ने बताया कि जिस समय निधि घर लौटी, उस समय तीन-चार लोग आग ताप रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निधि ने पहले अपने घर का गेट खटखटाया। गेट नहीं खुला तो वह उसके पास आई। वह बहुत ही हड़बड़ी में थी। उसका मोबाइल फोन बंद था। निधि ने उससे मोबाइल का चार्जर मांगा। इसके बाद वह अपने घर चली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कंझावला कांड: अंजलि को तड़पता छोड़ हड़बड़ी में घर पहुंची थी निधि, गेट ना खुलने पर पड़ोसी के पास गई और मांगा... #CityStates #DelhiNcr #KanjhawalaCase #KanjhawalaCaseLiveUpdates #KanjhawlaIncident #WomanDraggedByCarInKanjhawala #कंझावलाकेस #कंझावलारोडएक्सीडेंट #दिल्लीक्राइम #SubahSamachar