Bilaspur: कपड़ा सुखाते समय करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, पसरा मातम, परिजनों का बुरा हाल
बिलासपुर जिले के ग्राम बरतोरी में कपड़ा सुखाने के वक्त करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल बिल्हा पुलिस मामले की जाच में जुटी है। दरअसल पुलिस के मुताबिक आज सुबह सीएससी बिल्हा के डॉक्टरों से उन्हे मेमो प्राप्त हुवा की लक्की जायसवाल पिता देव चरण जायसवाल उम्र 13 वर्ष पता ग्राम बरतोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर और जीतू जायसवाल पिता दिनेश जायसवाल उम्र 14 वर्ष पता सीगारपुर जिला कवर्धा छत्तीसगढ़ को घर में इलेक्ट्रॉनिक सॉक लगने से बिल्हा अस्पताल लाया गया था जिन्हे जांच करने पर दोनो की मृत्यु होना पाया गया है। मेमो सूचना के पश्चात बिल्हा पुलिस बिल्हा अस्पताल पहुंची दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे थे जिनसे पूछताछ करने पर बताया गया की जीतू जायसवाल पिता दिनेश जायसवाल उम्र 14 वर्ष बालिका जो कवर्धा से अपनी बड़ी मां के घर बरतोरी गर्मी छुट्टी में आई हुई थी। घर के सभी बड़े लोग गांव ने गोदी कोडने गए हुए थे तभी 14 वर्षीय बालिका जीतू नहाकर घर के आंगन ने लगे जीआई तार ने कपड़ा सुखा रही थी जिसे करंट लगा तो वह छटपटाने लगी जिसे बरतोरी निवासी लकी जायसवाल उम्र 13 वर्षीय बालक दौड़ कर बचाने लगा तो वह भी जी आई तार जिसमे पानी गिरने की वजह से करेंट आ गया था। करंट की चपेट में आने से दोनों मूर्छित हो कर गिरे पड़े थे।इसकी सूचना मृतक के चाचा राजू को मिली जो घर के बाहर था जिसके बाद डायल 112 को सूचना दे कर डायल 112 वाहन से दोनो बच्चो को बिल्हा अस्पताल लाया गया जहा दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल बिल्हा पुलिस में परिजनों की उपस्थिति में दोनों मृत बच्चों के शव का मार्ग पंचनामा कार्यवाही के पश्चात शव का पीएम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।मामले की विवेचना जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 13:03 IST
Bilaspur: कपड़ा सुखाते समय करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, पसरा मातम, परिजनों का बुरा हाल #CityStates #Bilaspur-chhattisgarh #BilaspurNews #BilaspurTodayNews #BilaspurNewsToday #SubahSamachar