घर में पसरा मातम: तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, कुशीनगर के मठिया बुजूर्ग की घटना
खड्डा थाना क्षेत्र के मठिया बुजुर्ग गांव के रविवार दोपहर करीब दो बजे तालाब में स्नान के दौरान गांव के ही दो बच्चों सात वर्षीय हिमांशु और आठ साल की आफरीन की मौत हो गई। पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए करीब एक घंटे परिजनों ने पुलिस से बहस की। हालांकि बाद में वे तैयार हो गये। बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, मठिया बुजुर्ग निवासी बुद्धिप्रकाश शर्मा का बेटा हिमांशु तथा उसके पड़ोसी अलहम अंसारी की बेटी आफरीन अन्य बच्चों के साथ रविवार दोपहर गांव के तालाब में स्नान करने गए थे। नहाने के दौरान हिमांशु और आफरीन गहरे पानी में चले गए और डूब गए। यह देख अन्य बच्चे डरकर तालाब से निकलकर भाग गए। उधर, काफी देर तक बच्चे नहीं दिखे तो परिजनों ने तलाश शुरू की, जब वे तालाब के पास पहुंचे तो दोनों का शव पानी में उतराया मिला। इसकी जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई। हिमांशु गांव के ही एक स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। दो बच्चों की डूबने से मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पहले तो आफरीन के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बाद में प्रधान तथा ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर राजी हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:30 IST
घर में पसरा मातम: तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, कुशीनगर के मठिया बुजूर्ग की घटना #CityStates #Kushinagar #KushinagarNews #KushinagarHindiNews #TwoChildrenDrowned #ChildrenDrownedInAPond #KushinagarUpdateNews #SubahSamachar