Prayagraj : पान गुटखा खाकर यदा-कदा थूकने वालों के खिलाफ झूंसी के दो बच्चों ने सीएम से की कार्रवाई की मांग

सार्वजनिक स्वच्छता और पान गुटखा खाकर यदा कदा थूकने वालों को लेकर झूंसी निवासी 15 वर्षीय सुमित केसरवानी व सक्षम केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी चिंता और साझा किया है।सुमित केसरवानी व सक्षम केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने व पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालों पर सख्त रोक लगाने और जुर्माना लगाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया जाएगा, तब तक लोगों की आदतों में बदलाव संभव नहीं है और शहर को साफ-सुथरा बनाना मुश्किल रहेगा। पत्र में सुमित केसरवानी ने यह भी लिखा है कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को अनुशासन और जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि हर नागरिक की छोटी-छोटी जिम्मेदारियां ही शहर की बड़ी तस्वीर बदल सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 11:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : पान गुटखा खाकर यदा-कदा थूकने वालों के खिलाफ झूंसी के दो बच्चों ने सीएम से की कार्रवाई की मांग #CityStates #Prayagraj #PrayagrajNewsToday #PaanGutka #CmYogi #SubahSamachar