कार की टक्कर से दो बच्चे घायल

सरूरपुर। कस्बा हर्रा में घर के बाहर खेल रहे अनस (5) और एहतेशाम (7) पुत्र आसिफ को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायल बच्चों को सरधना के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया है।बुधवार दोपहर अनस और एहतेशाम अपने घर के बाहर रास्ते पर खेल रहे थे। इसी बीच एक कार तेज रफ्तार में आई और दोनों बच्चों को टक्कर मार दी। दोनों बच्चे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि आरोपी चालक कार लेकर मौके से भाग गया। दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कार की टक्कर से दो बच्चे घायल #TwoChildrenInjuredInCarAccident #SubahSamachar