Mau Crime: चाट खाने के बाद पैसे देने को लेकर बवाल, दो पक्षों ने एक दूसरे को पटक-पटककर मारा
मऊ में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह बाजार में मंगलवार की देर शाम चाट की दुकान पर जमकर हंगामा हुआ। यहां चाट खाने आए ग्राहक से पैसे को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्ष नेएक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचेसीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर थाने ले आई। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खरगेपुर गांव निवासी हीरालाल प्रजापति की पिपरीडीह बाजार में चाट की दुकान है। मंगलवार को गांव निवासी दूसरे समुदाय केकुछ लोग चाट खाने आए। चाट खाने के बाद पैसे को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदार और ग्राहक आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर प्रहार शुरू कर दिया जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे को सड़क पर गिरा-गिराकर मारा। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के एक दर्जन लोगों को पकड़कर थाने ले गई। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चाट की दुकान थीं, ग्राहक सेपैसे को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, । इस मामले में दोनों ही पक्षों से सात लोगों को के विरुद्ध शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 12:56 IST
Mau Crime: चाट खाने के बाद पैसे देने को लेकर बवाल, दो पक्षों ने एक दूसरे को पटक-पटककर मारा #CityStates #Mau #UttarPradesh #MuaCrimeNews #UpCrimeNewsToday #UttarPradeshLatestCrimeNews #SubahSamachar