Delhi NCR News: अंतरराज्यीय पारदी गिरोह का दो बदमाश गिरफ्तार

- दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बदमाश भी शामिलअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। अपराध शाखा ने अंतरराज्यीय पारदी गिरोह के दो बदमाशों गुना, मध्यप्रदेश निवासी विक्रम पारदी (50) और बंटी (45) को गिरफ्तार किया है। इनमें दोहरे हत्याकांड में इनामी और आजीवन कारावास की सजा काट रहा बदमाश भी शामिल है। गुरुग्राम के भोंडसी थाना और दिल्ली के नेबसराय थाने में वांछित थे। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि बदमाशों के एक गिरोह ने सैनिक फार्म में 2 मार्च, 2022 की मध्यरात्रि को आभूषण की दुकान पर धावा बोल दिया था। बदमाशों ने 200 ग्राम सोने के आभूषण, 25-30 किलोग्राम चांदी और एक लाइसेंसी पिस्तौल चुरा ली थी। जांच के दौरान पता चला कि इस वारदात में मध्य प्रदेश के कुख्यात पारदी गिरोह का हाथ है। मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि विक्रम, शक्तिमान और दीपदी नाम के तीन आरोपी अभी भी फरार थे। बाद में अदालत ने उन्हें भगोड़ा बदमाश घोषित कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। जांच में पता लगा कि विक्रम वर्ष 1996 में थाना विकासपुरी क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और फरार है। यहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में डकैती के दौरान दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। उसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन, रोहतक, हरियाणा के पास घेराबंदी कर विक्रम को उसके साथी बंटी पारदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। विक्रम दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हत्या, घर में डकैती, लूट, आभूषण की दुकानों में सेंधमारी आदि के 16 मामलों में शामिल/वांछित है। बंटी मध्य प्रदेश और हरियाणा में डकैती, सेंधमारी और हत्या के प्रयास के 17 मामलों में शामिल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: अंतरराज्यीय पारदी गिरोह का दो बदमाश गिरफ्तार #TwoCriminalsOfInter-statePardeshiGangArrested #SubahSamachar