Mohali News: बिल्डर को धमका कर मांगी दो करोड़ रुपये की रंगदारी, खरड़ पुलिस ने छह शातिरों को दबोचा

खरड़ पुलिस ने बिल्डर को डरा-धमकाकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी खरड़ के बताए जा रहे हैं। खरड़ के छज्जूमाजरा स्थित सुखमनी एनक्लेव के बिल्डर नितिन नागपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीते महीने 27 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे एक कारउनके ऑफिस के बाहर रुकी। इस कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। कार से उतरते ही छह युवक उनके पास पहुंचे और पूछा कि नितिन नागपाल कौन है। जब उन्होंने कहा कि मैं ही नितिन नागपाल हूं, बताएं क्या काम है तो उनमें से एक युवक बोला कि दिल्ली से आए हो लेकिन पंजाब के कायदे-कानून पता नहीं हैं। खरड़ के अलावा शिमला में भी प्रॉपर्टी से जुड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। चुपचाप दो करोड़ रुपये दे दो नहीं तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहो। इसके बाद धमकाते हुए सभी आरोपी युवक ऑफिस के बाहर से चले गए। लगभग दो सप्ताह बाद 12 दिसंबर को मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले बिल्डर नितिन नागपाल का पार्टनर नवीन कुमार सुखमनी एनक्लेव पहुंचा तो देखा कि पार्किंग में बिना नंबर प्लेट की एक फोर्ड एंडेवर और एक टाटा इंडिगो कार खड़ी है। नवीन कुमार ने जब इन कारों के बारे में सुरक्षा गार्ड से पूछा तो उसने बताया कि इन दोनों कारों में सवार छह युवक जबरदस्ती धक्का-मुक्की कर कंपनी के आफिस में बैठे हैं। नवीन कुमार ने अंदर जाकर देखा तो दो युवक रिसेप्शन और चार युवक दफ्तर में बैठे थे। नवीन कुमार ने जबरदस्ती दफ्तर में घुसने का कारण पूछा तो एक युवक बोला कि गोला राय कोटिया हूं, नितिन नागपाल कहां है। नवीन कुमार ने बताया कि नितिन नागपाल दिल्ली गए हैं। इस पर उस युवक ने कहा कि नितिन नागपाल को दो करोड़ रुपये देने को कहा था। रुपये न मिले तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 02:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: बिल्डर को धमका कर मांगी दो करोड़ रुपये की रंगदारी, खरड़ पुलिस ने छह शातिरों को दबोचा #Crime #Chandigarh #Mohali #Punjab #MohaliNews #KhararNews #KhararNewsToday #MohaliCrimeNews #PunjabPolice #SubahSamachar