Almora News: एसबीआई ने जिले की विभिन्न शाखाओं में किया दो करोड़ लोन का वितरण
रानीखेत (अल्मोड़ा)। एसबीआई जिला शाखा ने जिले की विभिन्न शाखाओं में एसएचजी, जेएलजी योजना के अंतर्गत दो करोड़ के सीसीएल ऋण स्वीकृत किए और उनका वितरण भी किया गया। इसी क्रम में मजखाली शाखा की तरफ से 25 समूहों को 65 लाख की राशि वितरित की गई। जबकि धौलछीना शाखा की ओर से 23 समूहों को 55 लाख, कफड़ा शाखा की तरफ से नौ समूहों को नौ लाख, शीतलाखेत शाखा की ओर से पांच समूहों को नौ लाख तथा बाड़ेछीना, धौलदेवी और मोहान शाखा ने एक-एक समूह को एक लाख से वितरित किए। एसबीआई मजखाली शाखा की तरफ से जागरूकता एवं शाखा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय प्रधान कार्यालय नई दिल्ली से आए उप महाप्रबंधक राजीव रतन श्रीवास्तव, प्रबंधक इंदु ठाकुर ने एसबीआई की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उप महाप्रबंधक ने कृषि और वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, साकेत बिहारी, मजखाली शाखा प्रबंधक सुमन सिंह सहित राहुल मिश्रा, रजनीश कुमार, पीएस जंगपांगी, अनुज लटवाल ने भी बैंक की तमाम जानकारियां दी। मुझोली के बीडीसी सदस्य दीपक कन्नू साह तथा महिला समूहों ने बैंक की योजनाओं की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:44 IST
Almora News: एसबीआई ने जिले की विभिन्न शाखाओं में किया दो करोड़ लोन का वितरण #Buisness #SubahSamachar