Delhi: दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन में शामिल हुए अमित शाह; किरेन रिजिजू, सीएम रेखा समेत कई नेता मौजूद

दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन आज से शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन करने दिल्ली विधानसभा पहुंचे। उन्होंने भारत के पहले निर्वाचित केंद्रीय विधान सभा अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। #WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at Delhi Assembly to inaugurate the two-day All India Speakers Conference He also pays tribute to Vithalbhai Patel, India's first elected Speaker of the Central Legislative Assembly Union Minister Kiren Rijiju, Delhi LG VK Saxena,… pic.twitter.com/yZ4tJ5n47P — ANI (@ANI) August 24, 2025 केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन 2025 में कहा, 'आज वह दिन है जब देश के विधायी इतिहास की शुरुआत हुई थी, और हम उसी सदन में उपस्थित हैं जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। आज ही के दिन, महान स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष बनने के साथ, भारत के विधायी इतिहास की शुरुआत हुई थी। आज, देश की विधायिकाओं को चलाने वाले सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति और उपसभापति यहां उपस्थित हैं। अतः एक प्रकार से, स्वर्णिम इतिहास रचने वाली और स्वर्णिम भविष्य की दिशा में अग्रसर पूरी विधायी व्यवस्था आज इस ऐतिहासिक सदन में उपस्थित है।' #WATCH | Delhi: At the All India Speakers Conference, Union Home Minister Amit Shah says, quot;Today is the day when the legislative history of the country began, and we are present in the same House where it began. On this day, the legislative history of India began with the great… https://t.co/wp6DWlgtde pic.twitter.com/baOUQHdZmlmdash; ANI (@ANI) August 24, 2025 केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन 2025 में कहा, 'संसद और विधानसभा संसदीय लोकतंत्र के केंद्र बिंदु हैं। अगर संसद और विधानसभा ठीक से काम नहीं करेंगी, तो लोकतंत्र पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा। संसद और विधानसभा का सुचारू रूप से चलना और सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। विपक्ष सरकार की आलोचना कर सकता है, लेकिन काम में बाधा डालना, यानी देश को काम न करने देना, गलत है।' #WATCH | Delhi: At the All India Speakers Conference, Union Minister of Parliamentary Affairs Kiren Rijiju says, "In a Parliamentary democracy, Parliament and Assemblies are the focal points If the Parliament and assembly do not function properly, questions will be raised on… pic.twitter.com/CpApTywHEm — ANI (@ANI) August 24, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन में शामिल हुए अमित शाह; किरेन रिजिजू, सीएम रेखा समेत कई नेता मौजूद #CityStates #DelhiNcr #AllIndiaSpeakersConference #DelhiAssembly #AmitShah #CmRekhaGupta #SubahSamachar