Noida News: डीपीएस में दो दिवसीय नेशनल स्विमिंग मीट संपन्न
36 शहरों की 107 तैराकों ने किया शानदार प्रदर्शन, बेस्ट स्विमर बनीं डीपीएस बंगलूरू ईस्ट की तृषा सिंधु एससंवाद न्यूज एजेंसीनोएडा। सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में डीपीएस सोसाइटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय द डीपीएस नेशनल स्विमिंग मीट गर्ल्स (ओपन) 2025 संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बंगलूरू, वाराणसी, नवी मुंबई, कलकत्ता, बरेली सहित 36 शहरों से 107 प्रतिभागियों ने भाग लिया।तैराकों ने फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई जैसे 15 इवेंट्स में 50, 100 और 200 मीटर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया। अंकतालिका में डीपीएस मियापुर 68 अंक के साथ प्रथम, डीपीएस बंगलूरू ईस्ट 64 अंक के साथ द्वितीय और डीपीएस बंगलूरू 52 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। बेस्ट स्विमर का खिताब तृषा सिंधु एस (डीपीएस बंगलूरू ईस्ट) को मिला।डीपीएस सोसाइटी की सदस्या वृंदा स्वरूप ने विजेताओं को सम्मानित किया। स्विस इंडो एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए 18 छात्रों और शिक्षकों ने भारतीय संस्कृति की सराहना की। प्रधानाचार्या कामिनी भसीन ने कहा कि प्रतिस्पर्धा, टीम स्पिरिट और अनुशासन विद्यार्थियों को सशक्त बनाते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:37 IST
Noida News: डीपीएस में दो दिवसीय नेशनल स्विमिंग मीट संपन्न #Two-dayNationalSwimmingMeetConcludesAtDPS #SubahSamachar
