Bilaspur News: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का दो दिवसीय संकल्प शिविर बिलासपुर में शुरू

कांग्रेस के इतिहास, आजादी के आंदोलन और सर्वोदय बनाम वर्चस्व पर हुई चर्चावक्ता बोले- सर्वोदय मॉडल में सामूहिक नेतृत्व और सबके उत्थान की भावना निहितसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला बिलासपुर का दो दिवसीय संकल्प शिविर बरमाणा में विधिवत रूप से शुरू हुआ। शिविर की अध्यक्षता जिला संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने की। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शिविर में पहुंचे और युवाओं की भूमिका पर चर्चा की।सोमवार को शिविर में दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कांग्रेस का इतिहास, भारत की आजादी में कांग्रेस का योगदान, सर्वोदय विचारधारा और वर्चस्व वादी राजनीति के अंतर जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सत्ता में मौजूद व्यवस्था सर्वोदय की नहीं बल्कि वर्चस्ववादी मॉडल की प्रतीत होती है, जिसमें एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द शासन सिमटकर रह जाता है। जबकि सर्वोदय मॉडल में सामूहिक नेतृत्व और सबके उत्थान की भावना निहित रहती है। भारत की आजादी में सर्वोदय पक्ष की विचारधारा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और कांग्रेस उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर हीरा पाल सिंह ने दो दिवसीय शिविर के उद्देश्य और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज की समझ और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम हर जिले और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले ऐसा ही ट्रेनिंग प्रोग्राम सोलन जिले के अर्की में भी किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑल इंडिया ट्रेनर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन से सरदार गगनदीप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विकास बुडालिया, डॉ. संजय, हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ठाकुर हीरा पाल सिंह, राष्ट्रीय महासचिव तृप्ता ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष झंडूता डॉ. विजय गुलरिया, ब्लॉक अध्यक्ष घुमारवीं प्यार चंद, ब्लॉक अध्यक्ष सदर प्रकाश चंदेल, अंजना ठाकुर, नंदलाल वर्मा, सतीश शर्मा, जगदीश संख्या, दौलत राम शर्मा तथा जिला महासचिव अरुण ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 16:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का दो दिवसीय संकल्प शिविर बिलासपुर में शुरू #Two-dayResolutionCampOfRajivGandhiPanchayatiRajOrganisationBeginsInBilaspur #SubahSamachar