Gurugram News: जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पंजीकरण के लिए दो दिन शेष
गुरुग्राम। युवाओं की रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच देने के लिए 29 व 30 अक्तूबर को जिला तैयार है। सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार ने बताया कि 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियां किसी भी राजकीय आईटीआई में 24 अक्तूबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतिभागियों को पंजीकरण के समय आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो और बैंक खाता विवरण की प्रति जमा करनी होगी। महोत्सव में समूह लोक नृत्य, लोक गीत, कहानी लेखन (हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा), कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला और लोक वाद्य यंत्र जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 3,100 रुपये, द्वितीय 2,100 रुपये और तृतीय 1,100 रुपये के साथ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:35 IST
Gurugram News: जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पंजीकरण के लिए दो दिन शेष #TwoDaysLeftForRegistrationOfDistrictLevelYouthFestival #SubahSamachar