G-20: जी-20 के तहत दो दिवसीय 'थिंक-20' बैठक भोपाल में आज से शुरु, ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद

भोपाल में आज (सोमवार) से जी-20 के तहत दो दिवसीय 'थिंक-20' बैठक शुरू होगी। 16 और 17 जनवरी तक चलने वाली इस बैठकमें पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर देश और विदेश से आए मंत्रियों और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की समीक्षा की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दो दिवसीय बैठक की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें भारत के बुद्धिजीवियों और अधिकारियों के अलावा विभिन्न देशों के 94 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एशियाई विकास बैंक संस्थान, टोक्यो के डीन और सीईओ तेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत से जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन शृंगला एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे। इन विषयों पर होगी चर्चा 17 जनवरी को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के भाषण के साथ समापन सत्र होगा। पहले दिन संस्थागत ढांचे, भविष्य में निवेश के रूप में बच्चों में निवेश, लचीले शहरों और समाजों का वित्तपोषण, आर्थिक व्यवस्था परिवर्तन और एक स्वास्थ्य कल्याण और पारंपरिक चिकित्सा सहित विभिन्न विषयों पर 10 समानांतर सत्र भी होंगे। यूक्रेन संकट से हुई ईंधन और भोजन की कमी रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए भारत की जी20 प्रेसिडेंसी के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि यह विश्व स्तर पर और भारत दोनों में बहुत महत्वपूर्ण समय है। कोविड-19 महामारी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा झटका रही है और जितनी जल्दी वे इससे उबरे थे, यूक्रेन संकट है जिसके परिणामस्वरूप ईंधन और भोजन की कमी हो गई है और दुनिया भर में मुद्रास्फीति बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए बड़ी चिंता का समय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 04:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




G-20: जी-20 के तहत दो दिवसीय 'थिंक-20' बैठक भोपाल में आज से शुरु, ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #G20Summit2023 #G20 #SubahSamachar