Amroha News: दिल्ली-मुरादाबाद ट्रैक पर ट्रेनों की चपेट में आकर दो की मौत

कैलसा। दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग ट्रेनों की चपेट में आकर आधा घंटे के भीतर डाईडेरा गांव के रहने वाले देवेंद्र (39) और रामहट गांव के रहने वाले खेम सिंह (45) की मौत हो गई। शुक्रवार की देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। पहला हादसा शुक्रवार सुबह 9:30 बजे तेलीपुरा रेलवे फाटक पर हुआ। गांव डाईडेरा गांव निवासी देवेंद्र घर से मजदूरी करने जाने की बात कहकर निकले थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा हैं। फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। वहीं, 10 बजे दूसरा हादसा मोढ़ीजट रेलवे फाटक पर हुआ। गांव रामहट के रहने वाले खेम सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं। सुबह छह बजे खेम सिंह दवाई लेने गजरौला जाने की बात कहकर घर से निकले थे। तभी मोढ़ीजट रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। खेम सिंह की जेब में लोधीपुर से गजरौला जाने का टिकट भी मिला है। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: दिल्ली-मुरादाबाद ट्रैक पर ट्रेनों की चपेट में आकर दो की मौत #TwoDiedAfterBeingHitByTrainsOnDelhi-MoradabadTrack #SubahSamachar