जौनपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस की टक्कर से दो की मौत, एक की हालत गंभीर

जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के पास तेज रफ्तार बस ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। ताखा पूरब गांव निवासी आकाश (16 वर्ष) पुत्र शेरबहादुर, ताखा पश्चिम में रहकर दुकान चलाने वाले निजामपुर गांव के प्रिंस (20 वर्ष) पुत्र रामभवन गौड़, ताखा पूरब गांव निवासी सीताराम (58 वर्ष) बृहस्पतिवार की शाम फूलमाला व समोसे की दुकान बंद करके बाइक व साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चिरैया मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने सीताराम व आकाश को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जौनपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस की टक्कर से दो की मौत, एक की हालत गंभीर #CityStates #Jaunpur #JaunpurRoadAccident #SubahSamachar