Ludhiana News: खान्ना में अंगीठी की गैस चढ़ने से दो की मौत

खन्ना। माछीवाड़ा थाने के अधीन पड़ते गांव झाड़ साहिब में सोही कोल्ड स्टोर में चौकीदार का काम करने वाले जसवीर सिंह (50) और बलविंदर कौर के शव कमरे के अंदर मिले। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि उनकी मौत पास में जलती अंगीठी से निकली गैस की वजह से हुई है। जानकारी के अनुसार जसवीर सिंह सोही कोल्ड स्टोर में चौकीदार का काम करता था और साथ के कमरे में रहता था। बलविंदर कौर भी उसी स्टोर में काम करती थी, उसके जसवीर सिंह से संबंध थे। रात को जसवीर सिंह और बलविंदर कौर कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। जब सुबह चौकीदार ने अपना कमरा नहीं खोला तो सोही कोल्ड स्टोर के मालिक नायब सिंह को इसकी सूचना दी गई। नायब सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना मुखी दविंदर पाल सिंह, चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। कमरे की खिड़की खोलकर देखा तो अंदर दोनों के शव पड़े थे।थाना मुखी दविंदरपाल सिंह ने बताया कि कमरा खोलने के बाद मौके के हालात से पता चलता है कि कमरे में जलती अंगीठी की गैस से दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। थाना मुखी ने बताया कि जसवीर सिंह का शव पलंग पर जबकि बलविंदर कौर का शव फर्श पर पड़ा था। इसके अलावा मृतक जसवीर सिंह के पैर भी जले हुए थे और अंगीठी से कंबल को आग लगी हुई लग रही थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कमरे को सील कर दिया है ताकि फॉरेंसिक जांच में मौत के असली कारण का पता चल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: खान्ना में अंगीठी की गैस चढ़ने से दो की मौत #Khanna #Room #TwoDied #GasRising #SubahSamachar