दो डॉक्टर-एक फार्मासिस्ट निलंबित: पीएचसी पिंडरा पर बाहर की दवा लिखी थी, डीएम ने की कार्रवाई; दिए निर्देश
Varanasi News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जानने शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पहुंचे। मरीजों ने डॉक्टरों की ओर से बाहर की दवा लिखने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने तत्काल दो डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार शनिवार को पीएचसी पहुंचे। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह डॉक्टर के कमरे में आ गए। मरीजों ने बाहर से दवा लिखने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ से जवाब मांगा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। डीएम ने डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अरविंद और फार्मासिस्ट अभिमन्यु को निलंबित कर दिया। साथ ही अन्य चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अस्पताल में उपलब्ध दवा लिखें या वैकल्पिक दवा बताएं। उन्होंने साफ-सफाई की कमी, दवा वितरण में अनियमितता और स्टाफ की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:51 IST
दो डॉक्टर-एक फार्मासिस्ट निलंबित: पीएचसी पिंडरा पर बाहर की दवा लिखी थी, डीएम ने की कार्रवाई; दिए निर्देश #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar