Ludhiana News: मरीज के साथ शव रखने के मामले में दो डॉक्टर तलब

संवाद न्यूज एजेंसी लुधियाना। सिविल अस्पताल में 14 अप्रैल, 2024 को मरीज के साथ शव रखने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने दो डॉक्टरों को तलब किया है। मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें शव बेड पर पड़े मरीज के साथ रखा हुआ था। यह मामला चर्चा में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हुई थी। एक समाजसेवी ने मानवाधिकार आयोग को शिकायत की थी। पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए डॉ. मनदीप कौर और डॉ. मंजू नाहर को 2 दिसंबर को आयोग के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: मरीज के साथ शव रखने के मामले में दो डॉक्टर तलब #TwoDoctorsSummonedForKeepingDeadBodyWithPatient #SubahSamachar