Bhopal News: मैगी को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज में चले रॉड-डंडे, दो गंभीर, 15 किए गए निलंबित
मध्य प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित गांधी पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय मेडिकल कॉलेजों में शामिल भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के 24 छात्र मैगी को लेकर आपस में भिड़ गए। एमबीबीएस छात्रों के दो गुट भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेटीना फेस्ट में शामिल होने के बाद भिड़े हैं। दरअसल रेटीना फेस्ट से चार-पांच दिसंबर की दरमियानी देर रात एमबीबीएस के दो दर्जन छात्र दो गुटों में वापस लौटे और एक कैफे में खाने के लिए मैगी बनाने का ऑर्डर दिया। एक गुट पहले मैगी पाने को लेकर उतावला हो गया, जबकि दूसरे गुट के कुछ छात्र पहले ही मैगी बनाने का ऑर्डर दे चुके थे। मैगी पहले मेरे गुट के लड़कों को दी जाए, इसी बात पर दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद एमबीबीएस छात्रों में रॉड और डड़ें जमकर चले। दो युवकों को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि कई छात्र चोटिल हुए हैं। जीएमसी प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई और 15 छात्रों को हॉस्टल से निलंबित कर दिया है। नशे में धुत होने के कारण बढ़ा विवाद इस मामले में कोहेफिजा थाने में दोनों पक्षों ने प्रकरण दर्ज किए जाने के लिए शिकायती आवेदन भी सौंपा है। पुलिस ने मारपीट का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ छात्र नशे की हालत में थे, जिनके कारण माहौल खराब हुआ और कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट और तोडफ़ोड़ तक जा पहुंचा। मारपीट में पारस मरैया और डॉ. शैलेष चौधरी को सबसे गंभीर चोटें आईं। डॉ. शैलेष को आईसीयू में भर्ती कराया गया, जबकि पारस को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ये भी पढ़ें-छतरपुर में भीषण सड़क हादसा:कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल यह छात्र किए गए निलंबित कॉलेज की अनुशासन समिति ने जिन छात्रों को हॉस्टल से निलंबित कर कमरा खाली करने के निर्देश दिए हैं उनमें एमबीबीएस वर्ष 2023 बैच के अमन पांडे, देव रघुवंशी, विवेक मालवीय के साथ वर्ष 2024 बैच के पार्थ पाटीदार, शशांक पाटीदार, निखिल गौड़, पुष्पेंद्र कैन, ओम बजाज, आदर्श चौधरी, ऋषभ दामने, मधुर तिवारी, शिवम महावर, राहुल घाकड़, इकलेश धाकड़, अजय ब्राह्मणे शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 22:00 IST
Bhopal News: मैगी को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज में चले रॉड-डंडे, दो गंभीर, 15 किए गए निलंबित #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalGandhiMedicalCollege #GmcControversy #MbbsStudentAssault #MaggiControversy #AiimsRetinaFest #SuspensionOfStudents #SubahSamachar
