Jammu: जम्मू में नशा तस्करी के दो गिरोह का पर्दाफाश, आठ आरोपी काबू... पंजाब से जुड़ा सप्लाई का नेटवर्क
जम्मू पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में नशा तस्करी के दो गिरोह का पर्दाफाश कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं शामिल हैं। राजीव नगर, बाहु फोर्ट और आरएस पुरा इलाकों में पुलिस ने दबिश देकर करीब पांच सौ ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ पहले भी नशा तस्करी के मामलों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस अब दोनों नेटवर्क की आपसी कड़ियों की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:06 IST
Jammu: जम्मू में नशा तस्करी के दो गिरोह का पर्दाफाश, आठ आरोपी काबू... पंजाब से जुड़ा सप्लाई का नेटवर्क #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #JammuKashmirPolice #क्राइमन्यूज #SubahSamachar