Ludhiana News: हाईकोर्ट में संतोषजनक जवाब पेश न करने पर दो डीएसपी व कपूरथला के जेल सुपरिंटेंडेंट निलंबित
-तरनतारन उपचुनाव : पुलिसकर्मी के बदसलूकी के मामले में आरोपी को मिल गई थी जमानत---तरनतारन। तरनतारन पुलिस की ओर से अदालत में सही और संतोषजनक जवाब पेश न करने पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जिले के दो डीएसपी को निलंबित कर दिया है। इनमें डीएसपी डिटेक्टिव हरिंदर सिंह और डीएसपी पीबीआई गुलजार सिंह के अलावा कपूरथला जेल के सुपरिंटेंडेंट का नाम भी शामिल है। तरनतारन उपचुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली और एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी की थी। इस मामले में थाना सिटी तरनतारन पुलिस ने कंचनप्रीत कौर और आईटी विंग इंचार्ज नछत्तर सिंह गिल समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान अकाली दल उम्मीदवार प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर व आईटी विंग इंचार्ज नछत्तर सिंह गिल की एक पुलिसकर्मी के साथ बहस हो गई थी। इसी घटना से जुड़ा मामला थाना सिटी में दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने नछत्तर सिंह गिल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अकाली दल ने इस गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर धक्केशाही के आरोप लगाए थे और चुनाव आयोग को पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लिखित शिकायत भी भेजी थी। बाद में हाई कोर्ट ने नछत्तर सिंह गिल और दो साथियों को न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए थे लेकिन अकाली दल बादल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई जिसकी सुनवाई करते हुए बीते दिन हाई कोर्ट ने नछत्तर सिंह गिल को जमानत दे दी गई।जमानत मिलते ही डीजीपी पंजाब ने हाई कोर्ट में संतोषजनक जवाब पेश न करने के चलते तरनतारन के डीएसपी डिटेक्टिव हरिंदर सिंह और डीएसपी पीबीआई गुलजार सिंह को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं हाई कोर्ट के आदेशों पर नछत्तर सिंह गिल की रिहाई से जुड़े मामले में कपूरथला जेल के सुपरिंटेंडेंट को भी निलंबित कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:00 IST
Ludhiana News: हाईकोर्ट में संतोषजनक जवाब पेश न करने पर दो डीएसपी व कपूरथला के जेल सुपरिंटेंडेंट निलंबित #TwoDSPsAndTheKapurthalaJailSuperintendentWereSuspendedForFailingToSubmitSatisfactoryAnswersToTheHighCourt. #SubahSamachar
