Shahjahanpur News: चार्जशीट को लेकर भाकियू के दो गुट आमने-सामने

पुवायां। एक मामले में चार्जशीट को लेकर भारतीय किसान यूनियन के दो गुट आमने-सामने आ गए। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट के कार्यकर्ता एक मामले में चार्जशीट लगाए जाने को गलत बताने सहित कई समस्याओं को लेकर मंडी समिति परिसर में बैठे हैं। कुछ दिन भूख हड़ताल भी की गई थी। अधिकारियों से वार्ता के बाद भूख हड़ताल खत्म कर समस्याओं का निराकरण न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया गया था। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में एसडीएम और सीओ को संबोधित ज्ञापन देकर कहा गया कि पुलिस के सही चार्जशीट लगाने के बाद चढ़ूनी गुट के कार्यकर्ता पुलिस पर दबाव बनाकर चार्जशीट निरस्त कराने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दबाव में चार्जशीट निरस्त की गई तो उनके गुट के कार्यकर्ता पूरे जिले में आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: चार्जशीट को लेकर भाकियू के दो गुट आमने-सामने #TwoFactionsOfBhakiyuFaceToFaceOverTheChargeSheet #SubahSamachar