Baghpat News: बच्चे को बचाने में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो किसानों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बागपत जिले के खट्टा प्रहलादपुर-पांची मार्ग पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सोसायटी के समीप ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में दो किसानों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार ने सामने आए एक बच्चे को बचाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, खट्टा प्रहलादपुर निवासी अशोक(50)पुत्र रामबीर औरअमरपाल(40)पुत्र रामसहाय सोमवार सुबह बाइक पर खाद की बोरी लेकर खेतों की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे खाद गोदाम के पास पहुंचे, अचानक एक बच्चा बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 8 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: बच्चे को बचाने में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो किसानों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Baghpat #बाइकट्रैक्टरहादसाबागपत #रटौलसड़कहादसा #खट्टाप्रहलादपुरदुर्घटना #TwoFarmersKilledBaghpat #BikeTractorCollision #RoadAccidentRataul #BaghpatTragicNews #SubahSamachar